जीवन्त राजनीति का उदाहरण रहे डा.शादीलाल

0
42

Dr. Shadilal was an example of vibrant politics

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। राष्ट्रीय जन चेतना मंच के तत्वाधान में समाजवादी विचारक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व.डा शादीलाल की 108 वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर घण्टाघर स्थित कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा.शादीलाल के स्मरणों को याद किया। पत्रकार रविशंकर सेन ने कहा कि वर्तमान राजनीति में धनतंत्र हावि हो गया है। साथ ही भ्रष्टाचार भी चरम पर है। धनतंत्र के राजनीति हृास हो रहा है। युवाओं का ध्यान भी सिर्फ दिखावे को राजनीति की ओर लगाव हो रहा है। शब्बीर खान ने कहा कि वर्तमान समय में प्रशानिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि डा.शादीलाल का जीवन आदर्श जीवन रहा है। उन्होंने जनपद की राजनीति का नया आयाम दिया है। इस अवसर पर फूलचन्द्र बाबू, सुदेश सोनी, रविशंकर सेन, शब्बीर खान, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बवेले, महामंत्री अन्तिम जैन, अनूप सेन, हरिशंकर रजक, रमजानी दादा, खालिद, इदरीश, शंकरलाल विश्वकर्मा, शशांक रजक, कन्हैयालाल सेन, सुधीर जैन, वीडी चन्देल, गब्बर अहिरवार, राहुल सतभैया, भुवीन राही, अजित भारती, उवेश खां, लखनलाल ताम्रकार, देशपत रजक, बाबूलाल राय, अनिकेत, बाबूलाल दरौनी, कल्लू, गोविन्ददास रजक आदि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता महेन्द्र बाबू ने व संचालन राघवेन्द्र सिंह सिमरिया व आभार के.पी.कंचन ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here