नई दिल्ली (New Delhi) बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजंस के लिए राहत की खबर आई है। जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई स्पेशल एफडी स्कीम्स को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंकों की यह योजना 30 जून को समाप्त हो रही थी। जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की ओर से इसकी डेडलाइन को 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। वहीं बैंक बड़ौदा की ओर से भी ऐलान कर दिया गया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीनियर सिटीजंस की ओर से स्पेशल एफडी स्कीम्स की शुरुआत की गई थी। जिसमें बैंकों ने सीनियर सिटीजंस के लिए 5 साल या उससे अधिक समय के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम की शुरूआत की थी। जिनमें सीनियर सिटीजन्स को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। आपको बता दें कि अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं। लेकिन, स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा देखने को मिल रहा है।
बोओबी स्पेशल एफडी स्कीम : बीओबी ‘स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम’ में सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1 फीसदी से अधिक का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल से 10 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई की स्पेशल एफडी : आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सीनियर सिटीजंस के लिए आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स नाम की योजना शुरू की गई है। जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट कराने वाले सीनियर सिटीजन को दूसरे लोगों के मुकाबले 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि एफडी पर सीनीयर सिटीजन को 6.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है।