डा. राव शारिक बने ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष

0
48

Dr. Rao Sharik became the district vice president of the village head organization

अवधनामा संवाददाता

ग्राम प्रधानों की समस्याओं के समाधान को संगठन तत्पर : अनुज

देवबंद। (Deoband) अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तर प्रदेश (अराजनैतिक) ने क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान डा. राव शारिक को संगठन का जिला उपाध्यक्ष बनाया है। जिलाध्यक्ष अनुज मदनुकी ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सदैव ग्राम प्रधानों के हित में खड़े रहने की आशा व्यक्त की है।
सोमवार को गांव बंहेड़ा खास में आयोजित हुए कार्यक्रम में संगठन के मंडल अध्यक्ष सुशल कुमार ने कहा कि हमारा संगठन अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तर प्रदेश पूरी तरह अराजनैतिक है। संगठन का उद्देश्य ग्राम प्रधानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का संगठित होकर निस्तारण कराना है। जिलाध्यक्ष अनुज मदनुकी ने कहा कि डा. राव शाकिर को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि ग्राम प्रधान किसी धर्म जाति या वर्ग का नहीं बल्कि पूरे गांव का प्रधान होता है। उन्हें उम्मीद है कि गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करराए जाएंगे। सपा नेता रमेश पंवार, वरिष्ठ समाजसेवी राव मुशर्रफ अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सुधीर पंवार, वासिल तोमर, पंकज उमरी समेत विभिन्न गांवों के प्रधान विवेक यादव, मोनू कुमार, विकास कुमार, विपुल, सुभाष चौधरी, चंद्रपाल, अजीत, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here