नपा के डम्पिंग ग्रांउड को अन्य स्थान पर स्थानांतरित की किया मांग

0
63

Demand for shifting the dumping ground of NAPA to another place

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़।  (Azamgarh) नगर पालिका द्वारा पुराने जेल की जमीन पर डम्पिंग ग्राउंड बनाकर एकत्र किये जा रहे कूड़े से होने वाले संक्रमण की आंशका को लेकर आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविन्द दूबे ने शुक्रवार को आवाज उठायी है। आप प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर/अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर जनहित में नपा के डम्पिंग ग्रांउड को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर शहरवासियों को संक्रमण बीमारियों से निजात दिलाने की मांग किया है।
सौंपे गये पत्रक में आप नगर अध्यक्ष गोविन्द दुबे ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुरानी जेल की जमीन को पार्क और सुन्दरीकरण कराया जाना चाहिए लेकिन नगर पालिका द्वारा उसे डम्पिंग ग्राउंड बनाया जाना जनहित के खिलाफ है और नागरिकां के हित को लेकर सरकार संचालित की जा रही तमाम योजनाओं पर खुद नपा पलीता लगा रहा है जो कि दुखद है। नगर अध्यक्ष श्री दुबे ने आगे कहा कि एक तरफ जहां जनजीवन अभी वैश्विक महामारी से पूरी तरह उभरा भी नहीं है, लोग सहमे हुए है वहीं नगर पालिका आजमगढ़ अपने मूल दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतते हुए संचारी रोग माह की धज्जियां उड़ा रहा है। नपा प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के बजाय कई माह से पुरानी जेल की जमीन पर खुलेआम कूड़ा एकत्रित कर रासायनिक, जैविक, तरल आदि कूड़ों का जुटान करके संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है जबकि यह कृत्य कोविड-19 के लिए बेहद घातक है। हर रोज लाखों आमजनता पुरानी जेल के मुख्य रास्ते से आवागमन करती है, उपरोक्त कारणोंवश डेंगू, मलेरिया, इन्सेपलाइटिस, हैजा आदि जैसे घातक रोगों को फैलने की आंशका बलवती हो रही है। उक्त जनहित के विषय पर आज तक नगर पालिका व जिला प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जिससे आमजनमानस में भय व आक्रोश व्याप्त है। पत्रक के माध्यम से आप ने मांग किया कि तत्काल अपने स्तर से उपरोक्त समस्या का संज्ञान लेकर जनमानस के स्वच्छ वातावरण सुंदर जीवन हेतु उक्त डम्पिंग ग्राउंड क विषय को निस्तारित कराया जाय।
इस मौके पर मिर्जा दानिश, उमेश सिंह, रामरूप यादव, मनीष मिश्रा, राकेश मौर्य, नवीन राय, सलाउद्ीन, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here