लोक सभा उपचुनाव की घोषणा, निर्वाचन आदर्श आचार संहिता लागू : डीएम

0
124
लोक सभा उपचुनाव की घोषणा, निर्वाचन आदर्श आचार संहिता लागू : डीएम
गोरखपुर लोक सभा उपचुनाव 11 मार्च को जबकि 14 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा
गोरखपुर । जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 9 फरवरी को जनपद गोरखपुर की संसदीय सीट हेतु उप चुनाव की घोषणा कर दी है। उक्त घोषणा के साथ ही निर्वाचन आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने नगर आयुक्त नगरनिगम को निर्देश को निर्देश दिया है कि अविलम्ब नगरनिगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगाकर महानगर क्षेत्र में लगाये गये समस्त राजनैतिक दलों की होर्डिंग्स, बैनर्स, झण्डे व झंडिया, निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के अन्तर्गत हटवाना सुनिश्चित करें तथा महानगर की सार्वजनिक दीवारों पर राजनैतिक वाल पेन्टिंग्स को भी तत्काल पुतवाकर समाप्त करा दिया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि अपने अपने तहसील क्षेत्रों में उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन व नगर तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के अनुरूप अपने अपने कार्य क्षेत्रों में बैठकों, जलूसों, सार्वजनिक आयोजनों, लाउडस्पीकरों की अनुमति के विषय में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित  करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्तर पर निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि गोरखपुर लोक सभा उपचुनाव 11 मार्च को होना है तथा 14 मार्च को परिणाम आएगा।
मुमताज़ अली————————-
——————————————————————————————————————
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here