अवधनामा संवाददाता
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्य/अधिकारियों की उपस्थित सुनिश्चित की, जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने अब तक लंबित कार्यों को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने आरसेटी के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की, जिसमें आरसेटी प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि आरसेटी की स्थापना से अब तक विभिन्न व्यवसायिक ट्रेडों में 203 बैचों में 5715 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है, इनमें से 3914 लाभार्थी अपना कार्य शुरु कर चुके हैं। इन लाभार्थियों में से 1713 लाभार्थियों ने बैंक ऋण लेकर एवं 2148 लाभार्थियों ने निजी पूंजी लगाकर व्यवसाय प्रारंभ किया है तथा 53 लाभार्थी विभिन्न कम्पनियों एवं फर्मों में नौकरी कर रहे हैं। आरसेटी द्वारा कुल प्रशिक्षित लाभार्थियों का लगभग 6.48 प्रतिशत लाभार्थी व्यवसाय स्थापित कर चुके हैं। बैठक में एनआरएलएम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की गई, जिसमें सूचनाएं अस्पष्ट होने पर जिलाधिकारी ने अगली बैठक में पूर्ण सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले माह बैठक आयोजित कर पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी योजनाओं/प्रशिक्षणों की प्रगति का विवरण उपलब्ध करायें। साथ ही अब तक दिये गए ऋण की सूची उपलब्ध करायें ताकि सत्यापन किया जा सके। इसके उपरान्त आरसेटी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि आरसेटी कार्यक्रमों के त्रैमासिक मूल्यांकन हेतु 50 प्रशिक्षण बैचों की रिपोर्ट तैयार की जाती है, इसके आधार पर आरसेटी में संचालित गतिविधियों के स्तर का आंकलन कर आगे के कार्यक्रम तय किये जाते हैं। इसके उपरान्त केवीआईसी/नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की समीक्षा मं बताया गया कि वर्ष 2021-22 में आरसेटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से केवीआईसी/नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम अब तक लॉक डाउन के कारण संचालित नहीं किये जा सके हैं। इस पर केवीआईसी के प्रतिनिधियों को तलब किया गया, जो बैठक में उपस्थित नहीं थे, निर्देश दिये गए कि केवीआईसी के प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर बैठक में अनुपस्थित का कारण पूछिये। इसके उपरान्त आरसेटी भवन निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें आरसेटी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भवन निर्माण का कार्य रुका हुआ है, इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अगली बैठक में संस्था के सदस्य अनिवार्य रुप से बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, डी.वी.मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, एल.डी.एम.प्रतिनिधि, आरसेटी निदेशक सुमित कुमार, रूपेश श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।