अवधनामा संवाददाता
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न
ललितपुर। (Lalitpur) जनपद न्यायाधीश मोहम्मद रियाज की अध्यक्षता में 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद ललितपुर के प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक, अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक ए.डी.आर. भवन जनपद न्यायालय परिसर ललितपुर में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिला जज द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित एडीएम रजनीश राय से अपेक्षा की गयी कि जिलाधिकारी के अधीन समस्त राजस्व न्यायालयों, स्टाम्प एवं अन्य विभागों के अधिक से अधिक वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर निस्तारण कराये जाने का प्रयास करें। लीड बैंक की ओर से उपस्थित जीवन सिंह से अपेक्षा की गयी कि वह अधिक से अधिक ऋण वसूली वादों को नियत कर निस्तारण करने का समुचित प्रयास करें तथा यह भी अपेक्षा की गयी कि सभी बैंक बकायेदारों को समान रूप से छूट देने का प्रयास करें। जो बैंक अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराना चाहते हैं वह अपने-अपने नोटिस 30 जून 2021 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करावें तथा नोटिसों पर पता व थाना सही व स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा इसकी सूचना सभी बैंकों को अविलम्ब उपलब्ध करानें हेतु प्रबंधक अग्रणी बैंक से अनुरोध किया गया। इस पर प्रबन्धक लीड बैंक द्वारा आष्वासन दिया गया कि वह जिले के सभी बैंकों को अविलम्ब सूचित कर समय से नोटिस प्राप्त कराना सुनिष्चित करें। नगर पालिका ईओ से अपेक्षा की गयी कि वह गृह कर आदि से संबंधित वादों को निस्तारण हेतु वादकारियों से सम्पर्क कर वाद निस्तारण हेतु अधिकतम प्रयास करें। बैठक में सूचना विभाग से सुरेन्द्र पाल सिंह को अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि वह लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का प्रयास करें और विज्ञप्ति को प्रत्येक दो दिन के अन्तराल से जनपद के सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करावें एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी की वह अपने-अपने विभागों से संबंधित अधिक से अधिक वाद नियत कर निस्तारण कराने का प्रयास करें। नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने स्तर से अधिकतम प्रयास कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने का समुचित प्रयास करें। बैठक में अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट)/नोडल अधिकारी निर्भय प्रकाश, सचिव हरीश कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, एडीएम रजनीश राय, एफएलसी जीवन सिंह, ईओ नगर पालिका, सहायक महानिरीक्षक/सहायक आयुक्त स्टाम्प पृथ्वीलाल चौरसिया, उपराजस्व अधिकारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (कैनाल) मनोहर लाल, सूचना विभाग सुरेन्द्र पाल सिंह, सहायक श्रम आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिला चकबन्दी अधिकारी विश्वजीत सिंह उपस्थित रहे।