अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश तथा वित्त एवं लेखाधिकारी सौरभ सिंह से मिला। मुलाकात के दौरान चयन वेतनमान, एससी के जिन शिक्षकों का दो वर्ष पूर्व डिमोशन कर दिया था,जिसके कारण उनका वेतन अपने अन्य साथियों से कम हो गया था। उनके पुन:वेतन निर्धारण करते हुए चयन वेतनमान की प्रक्रिया को चयन वेतनमान के साथ ही निस्तारित करने, सेवा निवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों का निस्तारण, सेवा निवृत्त शिक्षकों के देयकों का भुगतान और अवशेष नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन आदि पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी ने बिन्दुबार प्रत्येक मांग पर अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि जो शिक्षक 31 मार्च को सेवा निवृत्त हुए हैं, उन सभी के चयन वेतनमान अति आवश्यक थे अत: उनको स्वीकृत करते हुए उनके फिक्सेशन कर पेंशन निर्धारण का कार्य पूरा कर पेंशन पत्रावलियाँ कोषागार भेज दी हैं, शेष चयन वेतनमान की पत्रावलियों को आज से ही ब्लॉकवार शुरू कर कल एक ब्लॉक के शिक्षकों के चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा साथ ही आश्वस्त किया कि इसी प्रकार सभी चयन वेतनमान का प्रकरण को इस माह के अन्त तक पूर्ण रूप से निस्तारित कर दिया जाएगा। तीन शिक्षकों को छोड़कर सभी नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के आदेश हो चुके हैं। तीन शिक्षकों के सम्बंध में प्रयागराज बोर्ड से मार्गदर्शन मांगा गया है, उनके बारे में भी मार्गदर्शन प्राप्त होते ही उनके वेतन आहरित करने की कार्यवाही की जाएगी। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इसे शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाएगा और यदि इसके संचालन में तैनात ऑपरेटर द्वारा किसी प्रकार की उदासीनता दिखायी जाती है तो उनके स्थान पर नवीन ऑपरेटर को स्थापित कर दिया जायेगा। साथ ही अन्य शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी संतोष रजक, ब्लाक बिरधा के अध्यक्ष मनोज कुमार झा आदि उपस्थित रहे।