महिला अस्पताल में लगा पहला ऑक्सीजन प्लांट

0
70
First Oxygen Plant installed in Women's Hospital
अवधनामा संवाददाता
कमिश्नर ने किया उद्धघाटन,100 बेडो पर होगा संचालन
अयोध्या (Ayodhya)। कोरोना काल की दूसरी लहर में अचानक हुई ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लेकर सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में ऑक्सीजन प्लान लगाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अयोध्या जनपद में चार अस्पतालों को भी ऑक्सीजन लगाने की घोषणा हुई थी। जिसकी शुरुआत मंगलवार को हो गई। मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने फीता काट कर किया। जनपद के जिला महिला अस्पताल में लगा यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है। इस प्लांट की क्षमता
500 लीटर प्रति मिनट जनरेट होगी जिसका लाभ अस्पताल में लगे 100 बेड पर अनवरत मिलता रहेगा। इस मौके पर कमिश्नर ने बताया कि आगामी 30 जून तक तीन और ऑक्सीजन प्लांटों को शुरू कर लिया जायेगा। इसी तरह 15 अगस्त तक जनपद में 8 और ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर डीएम अनुज झा, सीडीओ अनीता यादव, सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह, सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय व अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here