अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। अनलाॅक होने के बाद कोरोना वायरस से आमजन को सचेत रहने के प्रति आज सदर बाजार कोतवाली की रेलवे स्टेशन चैकी प्रभारी अरविन्द कुमार ने पुलिस बल के साथ विभिन्न बाजारों में भ्रमण करते हुए दुकानदारों व राहगीरों को कहा कि अभी महामारी का संकट समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में वह किसी भी रूप से असावधानी न बरतें और कोविड गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करें।
आज सदर बाजार कोतवाली की रेलवे स्टेशन चैकी प्रभारी अरविन्द कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, जीपीओ रोड, कोर्ट रोड, चैक घंटाघर सहित अन्य मार्गो पर भ्रमण करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी कि किसी भी ग्राहक को दुकान में बिना मास्क के प्रवेश न करने दें और स्वयं तथा अपने कर्मचारियों को भी मास्क पहनाकर रखे। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी सचेत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए मास्क व सेनेटाइजर का पूर्णत प्रयोग करें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मंे जाने से बचें, क्योंकि संक्रमण से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है, ऐसे में सभी लोग कोविड गाइड लाइन का पूर्णत पालन करें।