अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज महानगर भाजपा द्वारा प्रत्येक मण्डल में दो स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग दिवस पर आयोजित योग शिविर को सम्बोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत की पारंपरिक विधा को पूरी दुनिया में एक पहचान मिली और योग के द्वारा लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग की प्रासंगिकता और बढ़ गई है क्योंकि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है।
महापौर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि योग दिवस मनाए जाने से लोगों में योग के प्रति जागरूकता आती है और योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है। उन्होंने कहा कि वह लोगो से अपील करते हैं कि योग केवल आज के दिन ही नही प्रतिदिन करे और स्वस्थ रहें। योग शिविर में प्रमुख रूप से व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य दिनेश सेठी, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमन्त अरोड़ा, अमित गगनेजा, महामंत्री योग चुघ, शीतल विश्नोई, विपीन कुमार, कार्यक्रम संयोजक मनोज ठाकुर, संदीप रावत, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, नीलू राणा, अमित चैधरी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।