पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए ट्रिप्स प्रावधानों मे छूट दी जाए

0
60

अवधनामा संवाददाता

स्वदेशी जागरण मंच ने किया पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजित

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय आह्वान पर 20 जून को पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम विश्व जागृति दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में नगर के विभिन्न इलाकों में मंच कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए ट्रिप्स प्रावधानों मे छूट देने की मांग रखी।
रविवार को शिक्षक नगर, सुभाष चौक व रेलवे स्टेशन के निकट आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मंच के जिला संपर्क प्रमुख आदेश त्यागी ने कहा कि कोरोना से मानव की रक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसलिए इसका पेटेंट मुक्त होना अनिवार्य है। आमजन को वैक्सीन मिले इसके लिए मंच ने वैश्विक सर्व सुलभ टीकाकरण और चिकित्सा अभियान चला रखा है। कहा कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिये दुनिया को करीब 14 अरब वैक्सीन डोज की जरूरत है। जबकि पिछले छह महीने में सभी आठ फार्मा कंपनियों ने  200 करोड़ डोज ही उत्पादित की है। वर्तमान दर से दुनिया को टीका लगने मे दो से तीन साल का समय लग सकता है। कोविड टीकों का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो इसके लिए विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ को पेटेंट अधिकार समाप्त कर अन्य कंपनियों को भी उत्पादन का अधिकार देना चाहिए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांत प्रचार प्रमुख मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारे अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दूसरी कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने का लाइसेंस देने का काम करें। इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख अजय, अनुज, मनीष त्यागी, संजीव धीमान, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here