अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मेलाराम प्रजापति ने आज राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सीए मनोज प्रजापति के निर्देशानुसार डाॅ.सुरेन्द्र मनिनवाल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रजापति समाज को उनके हक हकूक व अधिकार दिलाने के लिए माटी कला बोर्ड को माटी कला आयोग घोषित किया जाये, जिससे कि उनके पिछड़ेपन को दूर किया जा सकें।
आज आईटीसी रोड सर्वोदय विहार कालोनी स्थित डाॅ.सुरेन्द्र मनिनवाल के आवास पर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मेलाराम प्रजापति ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव के निर्देशानुसार डाॅ.सुरेन्द्र मनिनवाल को पउप्र का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि समाज के बच्चे अधिक से अधिक शिक्षित हो सकें और समाज का पिछड़ापन दूर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है, लेकिन उनकी मांग के अनुरूप इसे आयोग का दर्जा नहीं दिया गया। नवनियुक्त पउप्र अध्यक्ष डाॅ.सुरेन्द्र मनिनवाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है, उस पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि पउप्र के 25 जिलो में लगभग 23 लाख प्रजापति समाज के लोग रहते है, जिसमें शिक्षा के अभाव के चलते समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ पाने में नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते उनके द्वारा समाज की प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित बनाने को क्षेत्र में कोचिंग सैंटर खोले जायेंगे, जो बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करने मंे वंचित हो रहे है, वह इस कोचिंग सैंटर के माध्यम से आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार महासंघ की मांग पर विचार करें और समाज के शिक्षित बेरोजगार युवकों को उन्हें रोजगार देने का काम करें और समाज भी शिक्षित युवाओ को प्रोत्साहित करने का काम करें। हरीश प्रजापति ने कहा कि शिक्षा की कमी को दूर करने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा। उत्तराखण्ड के युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रान्त प्रजापति ने कहा कि राजनीति में भागीदारी लेने के लिए स्वयं जाग्रति लानी होगी, जिससे कि हम अपने अधिकारो को शासन प्रशासन के माध्यम से प्राप्त कर सकें और जो हमारे समाज का पिछड़ापन है, उसको दूर किया जा सकें। उत्तराखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज का पिछले लंबे समय से उनका हनन होता आ रहा है। किसी समाज ने उन्हें सम्मान देने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है, लेकिन प्रजापति समाज की मांग के अनुरूप इस बोर्ड को आयोग का रूप नही दिया गया। उन्होंने कहा कि वह जब तक माटी कला बोर्ड को आयोग का दर्जा नहीं मिलता, तब तक वह अपनी मांग उठाते रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सैनी, ऋषिपाल, राम किशन, नसीब प्रजापति, टिंकू प्रजापति, विकास प्रजापति, संजय, सुनील, हरीश, मुकेश, लक्ष्मी, बसंत, विक्रम सिंह राणा, चै.राजेश पाल, प्रीतम सैनी आदि मौजूद रहे।