अवधनामा संवाददाता
लॉकडाउन में भुखमरी की कगार पर पहुंच गये फुटपाथी दुकानदार : हरीबाबू शर्मा
ललितपुर (Lalitpur)। नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को रोके जाने की मांग को लेकर फुटपाथ व्यापारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी द्वारा बिना सूचना दिए शनिवार, रविवार को गरीब दुकानदारों के खोके डिब्बे तोड़ दिए गए। बताया कि पानी की टंकी के पास, कसाई मण्डल से बीएसए कार्यालय तक के गरीब दुकानदार हैं, जो किसी प्रकार अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया कि वर्ष 2020 व 21 में लॉकडाउन के कारण बाजार बंद हो गये और ऐसे छोटे दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। बताया कि वर्तमान में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें फुटपाथी दुकानदारों को बिना नोटिस जारी किये ही उनके दुकानों को तोड़कर नष्ट किया जा रहा है। बताया कि शासन द्वारा दुकानदारों को दस-दस हजार रुपये के ऋण देकर जो व्यापार शुरू कराया, वह भी बर्बाद हो गया। उन्होंने शासन-प्रशासन से फुटपाथी दुकानदारों को उनके रोजगार को न छीने जाने की गुहार लगायी है। इस दौरान कांग्रेस नेता हरीबाबू शर्मा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के संरक्षण में नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर शहर में अफरा-तफरी का माहौल बनाया जा रहा है, जिससे बदहवास दुकानदारों में आक्रोश है। उन्हांने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण जहां लोगों की आर्थिक रीढ़ टूट गयी है तो वहीं अब भुखमरी की कगार पर पहुंचे फुटपाथी दुकानदारों से शासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर पालिका के जरिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में उनकी रोजी रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, अजय तोमर, पुनीत देवलिया, वैभव जैन, मो..आसिफ के अलावा नसरूद्दीन, इकरार खां, सुमित खटीक, सुनील, सोनू, अशोक कुमार, शहजाद, मुन्ना, अंसार, संदीप, सुनील, मंजू, राजू, सईद, हरीशंकर विश्वकर्मा, सोहन, विनोद, इदरीश, निरपत, अंशुल के अलावा अनेकों दुकानदार मौजूद रहे।