इन चैनलों पर यह 9 कंपनियां नहीं दिखा सकेंगी अपना विज्ञापन

0
211

JOIN US-9918956492———————————————-
बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक जैसे जंक फूड बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के जीवन में एक खास जगह बना चुके हैं। जंक फूड की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब कार्टून चैनलों पर जंक फूड कंपनियों के विज्ञापन नहीं चलेंगे। लोकसभा में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ऐसी जानकारी दी है।

9 नामी फूड कंपनियां नहीं दिखाएंगी विज्ञापन
सरकार ने कहा कि जंक फूड से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है और कोका कोला, नेस्ले समेत करीब नौ नामी फूड कंपनियों ने बच्चों के चैनलों पर इस तरह के विज्ञापन नहीं देने का वादा किया है। राठौर ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों के प्रसारण के संदर्भ में भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) ने 11 सदस्यीय समिति गठित की थी और इस समिति ने अपनी रिपोर्ट दी और इस पर अमल हो रहा है। जंक फूड की वजह से बच्चों से लेकर युवाओँ तक कई बीमारियां पनप रही हैं जिनमें मोटापा और ब्लड प्रेशर की समस्या आम है।

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here