अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। सदर बाजार कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो अंतर राज्य गिरोह का संचालन करते हैं।
आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ.एस चनप्पा ने बताया कि अपराधियों खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर दिल्ली रोड स्थित गांव मवींकला से आगे आवास विकास की खाली पड़े क्षतिग्रस्त मकान में अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से अवैध तमंचा बनाते समय नीटू कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम पीतपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार व सचिन कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम हाशिमपुर थाना देवबंद को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, चार तमंचे, जिंदा खोखा कारतूस, आधे अधूरे बने तमंचे, बैरल तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक केपी सिंह, हरिओम सिंह, धीरज कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, अंकित कुमार, कपिल, क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी अजब सिंह, हैड कांस्टेबल नेत्रपाल, यशपाल सिंह, कांस्टेबल विनीत कुमार, मोहित कुमार एवं विनीत कुमार शामिल रहे।