अवधनामा संवाददाता
एसएसपी ने एसपी सिटी एसपी दक्षिणी एसपी उत्तरी को पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए दिया निर्देश
गोरखपुर (Gorakhpur)। पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी को निर्देशित किया है कि अपने अपने सर्किल के अंतर्गत पशु तस्करों पर रात्रि के समय बैरिकेडिंग लगाकर पशु तस्करों पर लगाएं नियंत्रण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि गली मोहल्लों में घूमने वाले छुट्टा पशुओं को पशु तस्करों द्वारा उठाने का कार्य किया जा रहा है अगर उस दौरान आम जनता या पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया जाता है तो तस्करों द्वारा उन पर पथराव कर घायल करने का कार्य किया जाता है लेकिन अब पशु तस्करों की खैर नहीं एसएसपी पशु तस्करों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए एसपी सिटी एसपी दक्षिणी एसपी उत्तरी को निर्देशित कर दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पशु तस्करों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाएं रात्रि के दौरान बैरिकेडिंग कर अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए पशु तस्करों की धरपकड़ तेज करें पहले जनपद में जिन पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत या अभी खुलासा नहीं हुआ है उनकी विवेचना की गति तेज करते हुए पशु तस्कर पर लगाम लगाया जाए क्योंकि पूर्व में छोटे बड़े अपराधियों पर नाम मात्र कार्रवाई की जाती रही हैं लेकिन अब छोटा हो या बड़ा सफेद पोश हो या सफेदपोश के संरक्षण में सभी पर की जा रही है कार्रवाई । अब उसी तर्ज पर पशु तस्करों पर सख़्त की जाएगी कार्रवाई ताकि आगे कोई भी पशु तस्कर तस्करी करने की जुर्रत न करे । इस आदेश के बाद अब उम्मीद यही किया जा रहा है कि पशु तस्करों पर कार्रवाई करने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से पशु तस्करी पर अंकुश लगेगा और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को राहत मिलेगी।
Also read