अवधनामा संवाददाता
किसानों ने क्रय केंद्र पर लगाया गेहूं न खरीदने का आरोप, एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई खरीद शुरू
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को गेहूं से भरी ट्रेक्टरट्रालियां एसडीएम कार्यालय के बाहर लाकर खड़ी कर दी। किसानों का आरोप था कि क्रय केंद्रों पर उनकी फसल को खराब बताकर खरीदा नहीं जा रहा है। बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद गेहूं खरीद शुरू की गई।
गुरुवार को क्षेत्र के कई किसान अपनी गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्रालियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार से क्रय केंद्रों द्वारा उनका गेहूं न खरीदे जाने को लेकर शिकायत की। जड़ौदा जट के किसान अमरीश, मतौली निवासी बाबू और शिमलाना निवासी सोनू समेत अन्य किसानों का कहना था कि गेहूं क्रय केंद्रों पर जानबूझकर किसानों की फसल खराब बताकर उसे खरीदा नहीं जा रहा है। उधर, क्रय केंद्र के अधिकारियों का कहना था कि गेहूं क्रय केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं खरीद के आदेश है। पिछले कुछ दिनों से किसान नए गेहूं में गतवर्ष का गेहूं मिलाकर ला रहे हैं जो कि मानकों के विपरीत हैं। बाद में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने नवीन मंडी स्थल स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अपनी देखरेख में गेहूं की खरीद शुरू कराई। एसडीएम ने बताया कि बीते वर्ष जहां देवबंद नवीन मंडी केंद्र पर 2 हजार 300 कुंतल गेहूं खरीदा गया था, वहीं इस बार अब तक 7 हजार 500 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
गुरुवार को क्षेत्र के कई किसान अपनी गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्रालियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार से क्रय केंद्रों द्वारा उनका गेहूं न खरीदे जाने को लेकर शिकायत की। जड़ौदा जट के किसान अमरीश, मतौली निवासी बाबू और शिमलाना निवासी सोनू समेत अन्य किसानों का कहना था कि गेहूं क्रय केंद्रों पर जानबूझकर किसानों की फसल खराब बताकर उसे खरीदा नहीं जा रहा है। उधर, क्रय केंद्र के अधिकारियों का कहना था कि गेहूं क्रय केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं खरीद के आदेश है। पिछले कुछ दिनों से किसान नए गेहूं में गतवर्ष का गेहूं मिलाकर ला रहे हैं जो कि मानकों के विपरीत हैं। बाद में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने नवीन मंडी स्थल स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अपनी देखरेख में गेहूं की खरीद शुरू कराई। एसडीएम ने बताया कि बीते वर्ष जहां देवबंद नवीन मंडी केंद्र पर 2 हजार 300 कुंतल गेहूं खरीदा गया था, वहीं इस बार अब तक 7 हजार 500 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
Also read