अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। आईटीआई की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय प्राइवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल एमएलसी एवं उपसभापति श्रीचंद शर्मा से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
आज आईटीआई संचालक सर्किट हाउस में एमएलसी श्रीचंद शर्मा से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक ज्ञापन दिये जा चुके है और 22 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री को भी अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक समस्याओं पर संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अविलम्ब गत् वर्षो की फीस प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति दिलायी जाये। डीजीईटी भारत सरकार द्वारा जारी आदेश में लाॅकडाउन के कारण सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। आनन-फानन में प्रमोट के साथ-साथ परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया गया है। विगत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदनों को समाज कल्याण विभाग ने निरस्त कर दिया है। ऐसे मे इस आर्थिक संकट की भरपायी हो। जनपद में एक संस्थान के आपसी विवाद के कारण जनसूचना में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने पूरे जनपद की जांच कराने के निर्देश दिये, लेकिन विभाग द्वारा उक्त जांच में लगभग चार माह देरी की गयी, जिस कारण बच्चों को फीस प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जांच प्रभावित होने वाले कारणों की जांच करायी जाये और जनहित में प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को अविलम्ब जारी कराया जाये। जिस पर एमएलसी श्रीचंद ने प्रतिनिधि मण्डल को आष्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से भेंटकर उनकी समस्याओं के निस्तारण का हर संभव प्रयास करेंगे।