अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। हकीकत नगर में अघोषित विद्युत कटौती पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न दिये जाने के विरोध में आज क्षेत्रीय पार्षद ने समर्थकों के साथ बिजलीघर पर धरना आरंभ कर दिया है।
आज हकीकत नगर क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती के मामले को लेकर क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी विभागीय अधिकारियों से मिले और पूरी-पूरी रात क्षेत्र मंे हो रही विद्युत कटौती के संबंध में वार्ता की, जिस पर अधिकारी कोई संतोष जनक जवाब नही दे सकें और एसडीओ का कहना था कि सामान न होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जिस पर पार्षद अमित त्यागी गुस्सा गए और अपने समर्थकों के साथ हकीकत नगर बिजलीघर पर धरने पर बैठ गये। पार्षद अमित त्यागी ने कहा कि जब तक विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक वह धरने पर बैठेंगे। अमित त्यागी का धरना शुरू होते ही विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी, तत्काल ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजलीघर पर सामान आने की बात कही और शीघ्र ही विद्युत लाइन के फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति को सुचारू करने की बात कही। अधिकारियों के मिले आश्वासन के बाद ही पार्षद अमित त्यागी ने अपने धरने को समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को ठीक न किया गय, तो वह आंदोलन को विवश होंगे।