अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पीड़ित लोगों की सेवा के लिए फैमिली आॅफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा पिछले 50 दिनों से ‘देश पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा’ अभियान के अंतगत गरीब जरूरतमंद बच्चों को गांव दर गांव संस्था के वालियंटर्स षिक्षा किट उपलब्ध करा रहे है, जिसके तहत अभी तक 500 से भी अधिक जरूरतमंद बच्चो को किट उपलब्ध करवाई गयी है।
संस्थापक सदस्य अर्जुन शर्मा ने बताया कि हम ब्लॉक स्तर पर अपने वॉलिंटियर्स के माध्यम से गाँव से जो भी मेडिकल किट और शिक्षा किट की मांग आ रही है, उसको लगातार पूरा करवा रहे है। ट्रस्ट द्वारा वर्तमान में ‘गाँव बचेंगे तो देश बचेगा’ अभियान युद्ध स्तर पर निरंतर जारी है। संस्थापक तरुण भोला ने बताया कि ट्रस्ट सभी सेवाओ के साथ-साथ रक्तदान, प्लेटलेट्स, ऑक्सीजन, मास्क, सैनीटाइजर आदि की सेवाएं भी 24 घण्टे दे रही है। कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए 09 जून को टोकन जनरेट करें।