अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband): उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में जनपद में कोरोना कफ्र्यू समाप्त किए जाने पर हर्ष जताते हुए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
मंगलवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दीपकराज सिंघल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में शासन द्वारा घोषित कोरोना कफ्र्यू में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग को उठाना पड़ा है। कहा कि कोरोना काल में कुछ ट्रेड को छोड़कर सभी व्यापारियों ने अपने रोजगार को बंद रखा और संक्रमण की चेन को तोडऩे में शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। सिंघल ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना कफ्र्यू समाप्ति के बाद भी पूरी तरह सचेत रहे और अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क व शारीरिक दूरी समेत स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कराएं। नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल प्रशासन और व्यापारी समाज के बीच हमेशा सेतु के रूप में खड़ा रहा है। इस दौरान नगर प्रभारी विवेक तायल, नगर महामंत्री अजय गर्ग, अर्जुन सिंघल, राजेश सिंघल, राकेश मित्तल, रविंद्र चौधरी, विकास पुंडीर और शुभम सिंघल आदि मौजूद रहे।