अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Devband): वेद विहार कालोनीवासियों ने सोमवार को कालोनी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कालोनी के लोगों ने सड़क किनारे नीम व पीपल के पौधे लगाए। इस मौके पर संदीप गर्ग ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे अत्यंत आवश्यक है। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की किल्लत से जूझकर लोगों को पेड़ पौधों की महत्ता का पता चल गया है। कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि सांसों के संकट से बचा जा सके। संतोष मिश्रा ने कहा कि आज जिस तेजी के साथ पेड़ों पर कुल्हाड़ा चल रहा है उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। हमें जीवन में कम से कम एक पौधे को लगाने और उसकी परवरिश करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान अंकुर जैन, आदेश कुमार, अवधेश कुमार, रिंकी कश्यप, हिमांशु, प्रदीप आदि मौजूद रहे।