अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)– चिमनी गांव के लोगों ने एन एच 24 पर कूड़े का घर बना दिया है।नेशनल हाइवे पर ब्लॉक सदर के ग्राम पंचायत चिमनी के पास सड़क की दोनों पटरियों पर कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं।इससे न सिर्फ सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं बल्कि नेशनल हाईवे अतिक्रमण की चपेट में आ गया है।हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि आधी सड़क कूड़े के ढेर से पट गई है।इस मार्ग से हर रोज जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का आवागमन बना रहता है।इसके बाद भी किसी की नजर में हाइवे पर लगे कूड़े के ढेर नहीं आ रहे हैं।लगभग 500 मीटर की दूरी तक नेशनल हाईवे पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है।लगे कूड़े के ढेर जहां हाइवे की सूरत को बदसूरत कर रहे हैं वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही है।लोगों का कहना है कि हाइवे पर कूड़े का ढेर लगाकर अतिक्रमण करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।कई बार विभाग के अधिकारियों को बताया गया और समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला है।अधिकारियों से मौखिक शिकायतें भी गई हैं लेकिन अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं हैं न ही अफसर ध्यान दे रहे हैं।