नगर पंचायत के विस्तारित हुए क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे- आनन्द पटेल दयालु: 

0
139

Will make every effort for the development of the expanded areas of Nagar Panchayat- Anand Patel Dayalu

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ओबरा (Sonbhadra obra) अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित हुए क्षेत्र में रोड ,नाली ,खड़ंजा, सफाई और हर जगह प्रकाश की व्यवस्था को लेकर सोनभद्र जिलाधिकारी के नाम से पत्र सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी महोदय जी को सौंपा गया जिसमें ओबरा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के नाम से दिए गए पत्रों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की गई जिससे ओबरा नगर पंचायत का विस्तारित क्षेत्र जहां रोड की समस्या है जहां नाली की समस्या है जहां सफाई की समस्या है जहां प्रकाश की समस्या है इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मांग किया गया मुख्य रूप से अपना दल एस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महताब आलम, छात्र मंच के प्रदेश सचिव रविंद्र यादव, युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष संतोष कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here