गांव के अंदर भी सेनीटाइज व सफाई रहना अत्यंत आवश्यक- आशु 

0
124

It is very important to sanitize and keep cleanliness even inside the village - Ashu

 

अवधनामा संवाददाता

 जन जागरण अभियान के तहत लगातार कर रहे मास्क का वितरण 
 2022 को लेकर प्रियंका गांधी जी का संदेश आम जनमानस के बीच पहुंचाना अपना उद्देश्य 
 कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ किया मास्क का वितरण 
 लोगों को जागरूक करते हुए बाटा कैलेंडर 
सोनभद्र  (Sonbhadra) भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व- जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) लगातार जन जागरूकता अभियान को लेकर मास्क वितरण कर रहे हैं उसी के तहत घोरावल विधानसभा के करमा ब्लॉक के ग्राम पापी, बसवा,अतरवा ,जोकाही, बकाही  में जाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लोगों का हाथ सैनिटाइज कराते हुए मास्क का वितरण किया और दिल्ली से लाया हुआ कैलेंडर भी उनको दिया । लोगों से अपील करते हुए कि मास्क जरूर पहने, दिन में हाथ कम से कम 4 पर 5 बार जरूरत साफ करें ,बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर के बाहर निकले ।आशू दुबे ने कहा कि पूरे देश के अंदर इस महामारी में कांग्रेस के कार्यकर्ता हर जगह जागरूक करने का काम और लोगों का सहयोग करने का काम कर रहे हैं । हम युवा साथी उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी का संदेश लोगों से मिलकर उन्हें बता रहे हैं । 2022 के होने वाले चुनाव में उनके नेतृत्व में आम जनमानस के सहयोग से कांग्रेस सरकार बनाने का काम करेगी । लोगों के साथ खड़े रहकर और उनकी समस्याओं को हल करने का काम जो कांग्रेस ने किया है, गैर कांग्रेसी सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है । प्राप्त मीडिया की जानकारी से संज्ञान में यह भी आया है  करोङो लोग बेरोजगार हुए हैं ,कई व्यवसाय भी बंद हुए हैं इसका आम जन मानस पर बहुत फर्क पड़ा है । महगाई भी इस मौजूदा काल में चरम सीमा पर है उन सब को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि सरकार मध्यम वर्गीय पर /गरीबों पर ध्यान नहीं दे पा रही है । युवा/ बेरोजगार भी वर्तमान समय में बहुत परेशान है अपने भविष्य को लेकर रोजगार को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है । मुख्य रूप से साथ में रहने वालों में त्रिपुरारी मिश्रा , रमेश कुमार , ओम प्रकाश राम , श्रीकांत , सूरज वर्मा रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here