अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र Sonbhadra) नगर की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी की अगुवाई में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी को नगर की साफ-सफाई सड़कों की मरम्मत एवं नगर के पानी निकासी की गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया शहर अध्यक्ष प्रेस को बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी के 25 वार्ड के अध्यक्ष नगर की समस्याओं को लेकर आए दिन मोहल्ले के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं वर्तमान समय में शहर के हर वार्ड में नालियां बच बजा रहे हैं सड़कों पर पानी फैला हुआ है सड़कें टूटी फूटी अवस्था में छोड़ दी गई हैं जल निगम कार्यदाई संस्था द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप डालने के समय सड़कों को खोदकर 4 महीने से गड्ढे के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ज्ञापन में 30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर शहर अध्यक्ष ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कोविड-19 की पाबंदी हटते ही शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध प्रकट करेंगे अधिशासी अधिकारी ने 30 जून तक समस्त नालियों की साफ़ -सफाई एवं उनकी मरम्मत तथा सड़क की मरम्मत के लिए आश्वासन दिया एवं बताया कि साफ सफाई के लिए 8 जून को टेंडर खोला जाएगा टेंडर खोलने के 15 दिन के भीतर भी समस्त नालियों की साफ-सफाई पूर्ण कर ली जाएगी जल निकासी के लिए प्रदेश स्तर पर कार्य योजना प्रस्तावित है जिसका शीघ्र ही टेंडर कराया जाएगा ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे, महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 13 के वार्ड अध्यक्ष आजम खान उपस्थित रहे
Also read