अवधनामा संवाददाता
वर्चुअल बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
देवबंद (Deoband): उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण के कारण मौत के मुंह में समाए व्यापारियों के परिवारों को सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही 10 लाख रुपये की दुघर्टना बीमा राशि दिलाने की मांग की गई।
वर्चुअल बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौत हुई है। ऐसे परिवारों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में जीएसटी में अपंजीकृत व्यापारी को कोरोना से मृत्यु होने पर मंडी समिति, वन विभाग व अन्य लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैश्विक महामारी के अंतर्गत 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाना चाहिए। बैठक में व्यापारियों के बिजली का बिल माफ करने, वर्ष 2020-21 में व्यापारियों के बैंक खाते में जोड़े गए ब्याज को वापस कराने और व्यापारियों के सभी प्रकार की बैंको की किस्त जमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय बढ़ाने आदि की मांग की गई। बैठक में सहारनपुर से नरेश गोयल, देवबंद से हरिओम सिंघल व दीपक गर्ग, लखनऊ से धर्मेंद्र गुप्ता के अलावा दीपू गर्ग बुलंदशहर, प्रदीप कुमार अलीगढ़, राधेश्याम हाथरस, राजकुमार त्यागी मेरठ, धनंजय सिंह व मोहम्मद कादिर प्रयागराज तथा गाजियाबाद के सुधीर मित्तल मौजूद रहे।