समाजसेवी प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रहे राशन किट 

0
107

Social workers are distributing ration kits daily to the needy people

अवधानामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। कोरोना संकटकाल के दौरान कई सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिये आगे आये  पर वहीं जनपद का एक युवा समाजसेवी जो कोरोना संकट के दौर में अपने निजी संसाधनों के माध्यम से लोगों की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है,उनकी यह सेवा लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बदस्तूर जारी है। शहर के वजीरगंज के रहने वाले मोहम्मद लकी खान लॉकडाउन की समय सीमा खत्म होने के बाद भी प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित कर रहे हैं ताकि उन्हें भूखा न रहना पड़े।  लकी खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्पन्न हुये संकट के कारण आज हर व्यक्ति परेशान है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान वह लोग हैं, जो प्रतिदिन कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, पर वर्तमान स्थिति के कारण उनकी रोजी रोटी पर संकट छाया है, इसी को देखते हुये मैंने अपने कुछ साथियों की मदद से उनकी यथा सम्भव सहायता करने का निश्चय लिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तो खत्म हो चुका है लेकिन समस्याएं अभी भी हैं, जो भी लोग मदद के लिये उनसे संपर्क करते है, उनकी यथासम्भव मदद की जारी है, जो आगे अभी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग सम्पन्न है, वह भी इस संकट के दौर गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिये आगे आएं क्योंकि यदि हम सब मिलकर एक दूसरे की मदद के लिये आगे आएंगे तो न ही को भूखा रहेगा और न ही कोई परेशान। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि लोग कोरोना संक्रमण को हराने के लिये सरकार की ओर से बनाई गई कोविड-19 कि गाइडलाइन्स का पालन करें, दो ग़ज़ की दूरी मास्क है जरूरी का मंत्र अपनाये और टीकाकरण जरूर कराये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here