तहसील निज़ामाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता संघ ने किया जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन

0
91

 

Advocates union raised slogans and demonstrations regarding corruption in Tehsil Nizamabad

अवधानाम संवाददाता

निज़ामाबाद/आज़मगढ़ (Nizamabad/Azamgarh)। तहसील निज़ामाबाद के अधिवक्ता संघ द्वारा शुक्रवार को तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी की गयी।
लॉक डाउन में कोर्ट की न्यायिक कार्यवाही बन्द होने के दौरान नायब तहसीलदार निज़ामाबाद ने एक न्यायिक आदेश पारित कर दिया।इससे नाराज अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल संघ के मंत्री प्रमेश कुमार यादव के साथ एसडीएम निज़ामाबाद राजीव रत्न सिंह से मिलने गया।एसडीएम ने अमर्यादित भाषा और आक्रोश में कहा कि जब तब आपलोग गुंडों की तरह पेश हो जाते हैं। इस बात को सुनकर अधिवक्ता वापस हो गये और 31 मई को प्रस्ताव पास किया कि एसडीएम के तानाशाही रवैये पर रोक लगे, तहसील में दलालों के प्रवेश पर रोक लगाकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाय। सप्ताह भर से अधिवक्ता संघ लगातार आंदोलित होकर तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी कर रहा है। अधिवक्ता एसडीएम निज़ामाबाद के तानाशाही, दमनात्मक रवैये और असंसदीय भाषा के प्रयोग पर जिलाधिकारी, आयुक्त, राजस्व परिषद से मांग किया है कि जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाय।इन सवालों पर अधिवक्ता आठ जून तक न्यायिक कार्यो से विरत रहने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर रखा है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार राय, मंत्री प्रमेश कुमार यादव, रामप्रताप सिंह,सत्येंद्र राय, खलिकुजमा, इशरत हुसेन, दिनेश यादव, रणविजय राय, बासदेव यादव, अनिल राम, जितेंद्र हरि पांडेय, रामसमुझ, हंसराज, किशोरीलाल, कमलेश, श्याम प्रकाश आदि उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here