आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश इकाई आयी आगे   

0
100
The state unit of Red Cross Society came forward to provide the benefit of health services to the general public.

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ Azamgarh)। वैश्विक महामारी में आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश इकाई आगे आयी है। गुरूवार को प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी द्वारा भेजे कोविड -19 का सामान ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर रेडक्रास सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा प्रातः 7 वजे प्राप्त किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संरक्षक सदस्य उमेश सिंह ने बताया कि उक्त आवश्यक संसाधनों का लाभ निर्धन परिवारों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में रेडक्रास सोसाइटी की कार्यकारिणी के बैठक होगी और जिसके उपरांत योजनाबद्ध तरीके से निर्धन परिवारों तक कोविड -19 का सामान जिसमे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर आदि निशुल्क वितरित कराया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग करना आवश्यक है। इस तीनों महत्वपूर्ण बिन्दुओं का आमजीवन के कार्ययवहार में पालन करना अति आवश्यक है तभी हम इस संक्रमण का मुकाबला कर सकेंगे। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष कल्पनाथ सिंह बताया कि इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ रेडक्रास सोसाइटी साथ खड़ी है लेकिन आमजनता सरकार के गाइडलाइन का पालन अवश्यक करें। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कल्पनाथ सिंह, संरक्षक सदस्य उमेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डा रवीन्द्र नाथ राय व अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here