टीकाकरण अभियान के तहत गरवापुर ग्राम पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

0
46

Health department team reached Garwapur village under vaccination campaign

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Kheri)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम आज ग्राम गरवापुर पहुंची। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते टीकाकरण का अभियान की गति धीमी रही जो उसी गति से अभी भी चल रहा है। टीकाकरण के दौरान एनएम प्रेमलता, आशा नाजरीन तो मौजूद दिखी परन्तु इनकी दो सहयोगी आशा तबस्सुम व आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेशमा नदारद थी। एनएम प्रेमलता ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से गांव में सभी लोग कतरा रहे हैं। इसके लिए पहले ग्रामीणो को जागरूक करने की आवश्यकता है अगर हमारी पूरी टीम हमारे साथ होती तो हम ग्रामीणो को जागरूक कर सकते हैं लेकिन टीम कम होने के कारण टीकाकरण अभियान तेजी से नहीं चल पा रहा है। टीम कम होने पर एनएम ने नव निर्वाचित प्रधान साविर मंसूरी को सम्पर्क कर बुलाया और टीकाकरण अभियान में सहयोग मांगा। श्री मन्सूरी ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए पहले अपने आप टीका लगवाया उसके उपरान्त तमाम ग्रामवासियों ने टीकाकरण कराया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे हैं। एनएम से नदारद दो लोगों के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया टीम गठित थी सभी को सूचना भी है कि टीकाकरण अभियान चल रहा है उसके बाद जब हमने सम्पर्क किया तो बताया गया कि हम शादी में हैं। कई बार टीकाकरण अभियान गांव में हुआ लेकिन हमेशा आशा तबस्सुम और आंगनबाड़ी रेशमा नदारद रहती है उनका कोई सहयोग मुझे नहीं मिल पा रहा है जिस कारण हम टीकाकरण में तेजी नहीं ला पा रहे है। अगर ग्राम प्रधान पहले से ही ग्रामीणो को टीकाकरण के जागरूक कर ले तो हम दो लोग ही तेजी से टीकाकरण कर सकते है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here