कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

0
99

 

Corona Warriors honored

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से संचालित वैभव  कंप्यूटर इंस्टीट्यूट निकट आरटीओ अयोध्या के सौजन्य से उनके प्रांगण में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा , मिल्कीपुर अयोध्या उत्तर प्रदेश विधायक  गोरखनाथ बाबा,  ओ०पी० आजाद प्रदेश महासचिव बीआरडी, सुरेश फौजी  समाजसेवी एमडीएईजी ग्रुप, अंकित शुक्ला प्रांत मंत्री एबीवीपी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का  संयोजन डॉ विवेक चौधरी और  सुमित पांडेय ने किया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ विवेक चौधरी ओर सुमित पांडेय ने विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों समाजसेवियों जैसे  स्वस्थ सेवा मैं कार्यरत डॉ डी. एन. द्विवेदी , थर्मल स्क्रीनिंग , वैक्सीनेशन वॉलेंटियर ,भोजन वितरण हेतु अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ,  पशु सेवा मे कार्यरत टोनी सिंह , गाँव गाँव मे जाकर उत्साहित करने मे आगनबाड़ी कार्यकत्री , परभदेवी ,  चंदादेवी, विमलेश , पुलिस सेवा मे कार्यरत रामनगर चौकी प्रभारी दिवाकर , सिपाही  विकास यादव , स्पेशल सेल दीवान  विश्व दीपक तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वारियर्स का सम्मान पत्र और मास्क देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में,  महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से अंकित मिश्रा  ने कहा की संस्था के सभी सदस्य इस समय वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं  रजिस्ट्रेशन में या वैक्सीन लगवाने में किसी को कोई भी समस्याएं आ रही हो उसको दूर कर रहे हैं और उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के लिए संस्था ने कई गाड़ियों की व्यवस्था भी की है। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद ओझा  ने अपील किया कि लोग पहले की तरह सावधानी बरतते हुए मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हैंड सेनेटेजाइर रहे और वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को लगवाने के लिए प्रेरित करें। मंच संचालन अमित सिंह  ने किया, महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से सुधीर यादव, शशि भूषण पांडे , सूर्य प्रताप सिंह, हर्षवर्धन ओझा, नितिन ओझा, हरिशंकर पांडे , विनय चौधरी, वैभव चौधरी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here