सीतापुर (Sitapur) मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज प्रदेश जनपद प्रभारी शाहनवाज मंगल तथा जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने निशुल्क कोविड-19 दवाइयां एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य प्रारंभ किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा जनपद प्रभारी शाहनवाज मंगल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को दवाइयां बटवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख किट बांटी जा चुकी है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कोविड-19 वारियर की भूमिका में काम करेगा तथा गांव गांव का सैनिटाइजेशन कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। ताकि भारत जीत सके और कोरोना हारे। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्रामीण अंचल में जो लोग कोविड से परेशान हैं और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनको कांग्रेस पार्टी निशुल्क दवाई वितरित कराएगी। उन्होंने कहा दवाइयों की किट ब्लॉक अध्यक्षों को दी जाएगी तथा हेल्पडेस्क नंबर पर आने वाली सूचनाओं के आधार पर ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्षों के माध्यम से दवाइयां चिकित्सीय परामर्श के आधार पर मरीजों को पहुंचाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सैनिटाइजर का भी वितरण ब्लॉक अध्यक्षों को किया गया है। हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सैनिटाइजेशन करने का काम करेंगे। इस अवसर पर आमोद मिश्र विनीत दीक्षित सुधीर कुमार पांडे दिलेर सिंह मोतीलाल अर्कवंशी मोहम्मद शकील राम लखन रावत डॉ विनोद दीक्षित बनवारी लाल कनौजिया संजय कुमार सनी संतोष भार्गव जेपी शुक्ला विजयलक्ष्मी अमित मिश्रा चोक्ष विभु अवस्थी राजीव शर्मा भोला नाथ पांडे पंकज राजवंशी सूरज चैधरी अभिलाष सिंह अमांशवर्धन परिक्रमा बहेलियां मुईद अहमद आबिद अली संजीव नाथ गुप्ता अरुण कुमार राज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।