बुजुर्ग दंपति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी , चर्चाओं का बाजार गर्म

0
93

 

 

Sensation in the area due to killing of elderly couple, market of discussions heated

 

अवधनामा संवाददाता

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम को भेजा
अयोध्या(Ayodhya) । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर हरवंश गांव में बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग मृतक हृदयराम उर्फ ननकू पुत्र स्व. रामेश्वर अपनी अपनी पत्नी मालती के साथ खेत में दो कमरे का मकान बनवाकर रहते थे , अल सुबह दोनों पति पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग कमरों में मिला , मामले की जानकारी उस समय हुई जब मृतक का दामाद हरसिंगार पुत्र धौताल उनके घर राशन पहुंचाने गया तो देखा कि दरवाजा भेड़ा हुआ था और उसकी सास का शव एक कमरे में व ससुर का शव दूसरे कमरे में था। मृतक के दामाद का कहना है कि उसने इस मामले की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान व पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता, एसएसपी शैलेश पांडेय , एसपी सिटी विजय पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के दामाद व बेटी से पूरे मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, स्थानीय लोगों में सुगबुगाहट है शायद बुजुर्ग दंपति की हत्या के पीछे की वजह शायद प्रॉपर्टी है, हालांकि पुलिस सभी तरह की पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के बाद प्रथमदृष्टया जो भी मामला सामने आयेगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी।
सिर पर भारी वस्तु से हमला कर की गई हत्या
वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी सुबह 10 बजे हुई है , जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और जांच की पता चला कि बुजुर्ग दंपति के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हुई है। एसएसपी का कहना है मृतक के एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है, जो अपने पति के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। उन्होंने बताया मृतक के दामाद व बेटी से जानकारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि फिलहाल बेटी व दामाद से इस मामले में कुछ ठीक से बता नहीं पा रहे हैं, फिलहाल पुलिस हर तरह की पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है, जांच के बाद जो मामला सामने आयेगा, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी।
राशन पहुंचाने आये दामाद ने पुलिस व ग्राम प्रधान को दी सूचना
मृतक के दामाद व बेटी का कहना है कि हम लोगों के यहां से ही राशन आता था और सुबह राशन के लिये लगातार फोन किया जा रहा था, कई बार फोन मिलाने पर भी फोन नहीं उठा तो मन में किसी अनहोनी की शंका होने लगी। मृतक के दामाद हरसिंगार ने बताया कि सुबह जब वह राशन लेकर वहां पहुंचा तो देखा तो की घर का दरवाजा भेड़ा हुआ है और सास पहले कमरे में गिरी है और ससुर दूसरे कमरे में गिरे हैं  लेकिन कई बार आवाज देने पर भी कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने बताया इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान व पुलिस की दी गई। बेटी ने बताया कि उनके माता पिता ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम वसीयत कर दी थी लेकिन उसमें से लगभग एक बिस्वा जमीन उसी गांव के रहने वाले संतोष को लिखा था, पर उसका न तो कोई पैसा मिला था और न ही उसका बैनामा किया गया था, इस मामले की जानकारी खुद हमें पिता ने दी थी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here