नवनियुक्त आरक्षियों को डीआईजी ने किया सम्मानित  

0
138

DIG honors newly recruited constables

अवधनामा संवाददाता 

आजमगढ़।(Azamgarh)  जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस आरक्षी की प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में सभी ने सेवा की शपथ ली। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवनियुक्त आरक्षियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के आरक्षी पद हेतु की गई भर्ती में सफल हुए 180 रिक्रूटो को आजमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में प्रशिक्षित किया जा रहा था। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे द्वारा दीक्षांत परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ली गई परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूटो को डीआईजी के हाथों सम्मानित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे ने इस दौरान सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी शुभम मिश्रा के साथ ही नीतीश कुमार सिंह, दीपक सेन के साथ ही रोहित यादव व प्रवीण कुमार दुबे को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 आरक्षियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आरक्षियों को ईमानदारी एवं परिश्रम का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पुलिस बल का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति हिस्सेदारी और बढ़ जाती है। जीवन में अनुशासन सफलता का मूल मंत्र है। साथ ही उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी सुश्री निष्ठा उपाध्याय, शिव सगड़ी गोपाल स्वरूप बाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक प्रमोद दुबे, आरटीसी प्रभारी राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here