अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । लोकतांत्रिक जनता दल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद कुरैशी ने किसान आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने पर केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलने के कुत्सित प्रयास की निंदा करने एवं सरकार के लोकतंत्र विरोधी कार्यों के विरोध में प्रदेश के वामपंथी कार्यालयों पर होने वाले विरोध प्रदर्शन को पुलिस के बल पर दबाने एवं वामपंथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की नजरबंदी प्रदेश सरकार के दिवालीयेपन एवं हिटलर शाही रवैया को उजागर करती है उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी सरकारी आदेशों का पालन करते हुए वामपंथी दलों के कार्यालयों में होने वाला विरोध प्रदर्शन एवं निर्धारित जगहों पर होने वाले धरने को पुलिस के बल पर दबाकर तथा वामपंथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नजरबंद करके धरना स्थल एवं वामपंथी कार्यालयों को पुलिस छावनी में तब्दील कर देना सरकार की दमनकारी नीतियों को प्रदर्शित करता है इससे यह जाहिर होता है कि प्रदेश की योगी सरकार पुलिस के बल पर अपनी दमनकारी नीति को लागू करना चाहती है ,श्री जुबेर ने कहा कि लोकतंत्र में विरोधी दलों को सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन काली पट्टियां बांदा काले झंडे लगाना लोकतांत्रिक अधिकार है। सरकार विपक्ष के इन अधिकारों को छीन कर जनता में अपनी साफ-सुथरी छवि प्रदर्शित करना चाहती है परंतु प्रदेश की जनता विगत डेढ वर्ष से कोविड महामारी से लड़ने में सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों से भलीभांति परिचित है इस सरकार ने जनता के हित में किसी भी प्रकार का कार्य न करके केवल विपक्ष की आवाजों को दबाना और अपनी पीठ थपथपाने को ही सरकारी प्रयास समझती है ।उन्होंने वामपंथी नेताओं एवं कार्यालयों पर पुलिस द्वारा की गई दमनात्मक कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए सभी विपक्षी दलों को सरकार की इस दमानात्मक कार्यवाही के विरोध में संयुक्त आंदोलन चलाने की अपील की है।