अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी।(Mohammed-Kheri) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजा अलीनगर के मजरा भोजपुर के एक खेत में व कोतवाली पसगवां के जेबीगंज में एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से नगर में सनसनी सी मच गयी। सूचना पाकर तुरन्त पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल, प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी, दरोगा राजवीर सिंह मौके पर पहुच गए। मृतक के सर व गर्दन पर चोट के निशान थे वही पास में ही एक फावड़ा भी पड़ा हुआ था। जिसे देखकर शंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या में उसी फावड़े का इस्तिेमाल किया गया होगा। पुलिस ने मौजूद ग्रामीणो से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की परन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजा अलीनगर के मजरा भोजपुर के एक खेत में प्रातः एक शव पड़े होने की सूचना मिली और देखते-देखते ही घटना स्थल पर हजारो की भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल, प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी, दरोगा राजवीर सिंह तुरन्त मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणो से उक्त मृतक के विषय में जानकारी की परन्तु किसी ने भी यह जानकारी नही दे पायी कि शव कहा से आया या वही खेत पर ही उसकी हत्या की गयी। मृतक कौन है कहा का रहने वाला है कोई नहीं बता सका। घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही एक फावड़ा पड़ा मिला है। शंका व्यक्त की जा रही है कि उसी फावड़े से उस युवक की हत्या की गयी है। पुलिस के काफी प्रयास के उपरान्त भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक कौन है, कहा का रहने वाला है, उसकी हत्या क्यो की गयी ये रहस्य बना हुआ। वही कोतवाली पसगवा के जेवीगज मे मिली युवक की लाश के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया यह पूर्ण रूप से एक्सीडेंट प्रतीत हो रहा है शव के शिनाख्त के पुलिस और आम जनता के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।