अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया (Rudrapur Devariya) एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया भारत सरकार के उस कदम का हृदय से आभार प्रकट करता हैं कि जिस तत्परता से आतंकवाद को खत्म करने का शुरुआत किया कि आज आतंकवादी भारत में सर उठाने में डरने लगे हैं–परिणाम स्वरुप आज भारत प्रायः आतंकवादी गतिविधि के शान्त होने से राहत महसूस कर रहा हैं। इसी कड़ी में अपराधी उत्तर प्रदेश में सरकार के संवेदनशील होने के कारण अपराध को अंजाम देने में डर महसूस करने लगे हैं लेकिन अपराध, अन्याय तथा भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश नहीं लग पा रहा हैं जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया प्रशासनिक असंवेदना तथा उनके अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान न होना स्पष्टतया दिखाई दे रहा हैं —इस कड़ी में एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया जो उत्तर प्रदेश से अपराध, अन्याय तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू सरकार द्वारा अधिकृत हैं–सभी प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारियों एवं लोकसेवकों को आगाह करती हैं कि वे अपने कर्तव्य को समझते हुए ईमानदारी से उपरोक्त गंभीर असामाजिक कार्य पर अंकुश लगाये तथा देश और प्रदेश को अपराध, अन्याय तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनाये वरना कड़े नतीज़े को भुगतने को तैयार रहें। एण्टी करप्शन कोर के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमलेश ओझा के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्राप्त अधिकार के तहत अन्याय,अपराध तथा भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में यह संगठन अपने कर्तव्य को निभाने की प्रक्रिया शुरु कर चुका हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से अपील हैं कि जिस तत्परता के साथ आप लोगों ने कोरोना महामारी के चेन को तोड़ा हैं उसी निष्ठा और लगन के साथ अपराध, अन्याय तथा भ्रष्टाचार को पनपने के पहले खत्म करने में हमारा सहयोग करें तथा इन उपरोक्त भयंकर महामारी को अपने अधिकार के साथ समूल नष्ट करे।
साथ ही हमारे एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के तमाम राष्ट्रीय तथा प्रदेश प्राधिकारियों के आवेदनों सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि अपराधी के मजबूत होने से पहले ही उसका मनोबल टूट जाय।प्रदेश उ प्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे सरकार से आग्रह पूर्वक यह कहना चाहते हैं सरकार प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें कि एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के सुझाव तथा लिखित आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अगर जांच कमिटी बनती हैं तो उसमें हमें भी रखें तथा सुचित करे ताकि आतंकवाद पर अंकुश लग गया वैसे ही एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया अन्याय, अपराध तथा भ्रष्टाचार पर हमेशा के लिए पुर्णतया अंकुश लगा सके।
साथ ही प्रशासन अपने सभी अपराध अन्याय अत्याचार तथा भ्रष्टाचार विरोधी बैठक में हमें आमंत्रित करें तथा हमारे सुझावों पर ध्यान देते हुए उसे अपने कार्य रूप में शामिल करें ताकि अपराध अन्याय अत्याचार तथा भ्रष्टाचार पर पूर्णतया अंकुश लग सके ।
Also read