अवधनामा संवाददाता
पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोगांे ने निगम अधिकारियांे से लगायी गुहार
सहारनपुर।(Saharanpur) ब्रिटिष काल के ढमोला नदी का पुल गिर जाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल की आपूर्ति का संकट गहरा गया है। लोगों को दैनिक कार्यो के लिए पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा चार पानी के टैंकर आपूर्ति हेतु लगाये गये है, जो अपर्याप्त साबित हो रहे है। क्षेत्रवासियों ने महापौर व नगरायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही पाईप लाइन को सुचारू कराकर पेयजल आपूर्ति करायी जाये।
उल्लेखनीय है कि विष्वकर्मा चैक के समीप स्थित ढमोला नदी के पुल का एक हिस्सा जर्जर होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण पुल के ऊपर से गुजर रही बड़ी ढह गयी थी। जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहरा गया और पिछले चार दिनों से लोग पानी की बूंद-बूंद को भी तरस गए है। लोगों का कहना है कि आज चैथे दिन भी ब्रिजेश नगर मे जल आपूर्ति की कोई ठोस व्यवस्था नगर निगम द्वारा नही की गई है, जिसमें कालोनी वासियों की दिनचर्या भी बेपटरी हो गई है। नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत मात्र चार टैंकर जल आपूर्ति में लगाएं गए हैं, जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। पानी के टैंकरों पर सुबह-शाम पानी भरने के लिए महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की लम्बी कतार लगी रहती है। टैंकरों के पानी से कालोनीवासी रोजमर्रा की आवश्यकता की थोड़ी बहुत पूर्ति तो कर रहे हैं। पीने के पानी के लिए लोगों ने घरों में आरोह लगा रखे हैं। जल आपूर्ति सुचारू न होने के कारण सभी कालोनी वासियों को पीने के पानी के लिए कैम्परो पर निर्भर रहना पड़ता हैं। इक्कीसवीं सदी में ज्यादातर कालोनी वासियों के घरों मंे कमोड वाले शौचालय बने हुए हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति न होने के कारण घरो की छतों पर रखे पानी के टैंक खाली हो चुके हैं, जिसके कारण कालोनी वासियों का जीवन दुर्भर हो रहा है व दैनिक दिनचर्या के कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। नगर निगम द्वारा मात्र चार टैंकर कालोनी में भेजकर अपने कार्य पर पीठ थपथपाई जा रही है। कालोनी वासियों पंकज गर्ग, राकेश वत्स, राजीव वशिष्ठ, अमित गर्ग व हर्षित ने सहारनपुर के महापौर से गिल कालोनी या कपिल विहार से अविलंब वैकल्पिक पाइप लाइन बिछा कर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है।