अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) संस्था लाकसिया के सहयोग से एक्शन एड द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना ललितपुर के अन्तर्गत ब्लॉक -जखौरा के 15 ग्रामो में कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें से आज ग्राम जैरवारा, थनवारा, पटौराकलां, महेशपुरा में चलाया गया। गांवो के समुदाय के साथ सोसल डिस्टेडिंग के साथ कोविड-19 के प्रति बैठक एवं रैली के माध्यम से लोगो को महामारी से बचाव हेतु उनके उपाय व सावधानियॉ बरतने को कहा गया समृद्धि परियोजना के जिला इन्वेस्टीगेटर विनय श्रीवास्तव ने लोगो के साथ रैली एवं माईक के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों से निवेदन है कि किसी के वहकावे में ना आये सभी गोग टीकाकरण अवश्य कराये यह टीकाकरण पूर्णता सुरक्षित है और टीके के दोनो डोज अवश्य लगवाये तथा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन करे। इस दौरान जैरवारा के ग्राम प्रधान रानू बुंदेला का सहयोग रहा उन्होने ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति बिना अनावश्यक घर से बाहर न निकले अगर आवश्यक है तभी घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करे और सही तरीके से करे। भीड भाड वाली जगह से बचे और दो गज की दूरी बना कर हमेशा चले साथ ही साथ सैनिटाइजर या साबुन से हाथ बार बार धोये। उन्होने बताया कि इस संकट की घटी में गरीब व असहाय लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा इसके लिये सरकार हर संभव मदद कर रही है और हम सभी को भी साहस के एक दूसरे की मदद करना है ताकि कोई भी गरीब व असहाय लोगो का परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होने बताया कि एक्शन एड द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम अति सराहनीय इससे गॉवो के लोग जागरूक होगे साथ साथ ही उनकी कोरोना के प्रति समक्ष विकसित होगी जिससे वह अपना और अपने परिवार का इस महामारी से बचाव कर सकेगे। कार्यक्रम के दौरान नन्दलाल, सीताराम, कमलेश कुशवाहा, रवि झां, शिवसिंह, राहुल श्रीवास्तव, गुलाब सिंह भैयन, राजकुमार, मुकेश, मीना, लक्ष्मी सहरिया गजरानी सहरिया आदि मौजूद रहे।