अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी . (Lakhimpur Kheri) जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु एक पत्र लिखा। जिसमें उल्लेख किया कि उम्मीद है की जनपद के विद्यालयों के सम्मानित शिक्षकगण द्वारा बच्चों को कक्षानुरूप दक्षता दिलाने हेतु ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ कर दिया गया होगा उन्होंने पत्र में ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु निम्न कार्यवाही अपेक्षित बताते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र में प्रोन्नत व नामांकित सभी बच्चों को ग्रुप से जोड़ा जाए।आवश्यकतानुसार बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर उनका विश्वास प्राप्त किया जाए। क्योंकि जब तक अभिभावकों का भरोसा कायम नहीं होगा। तब तक अपेक्षित समयबद्धता व सफलता नहीं मिलेगी। ऑनलाइन शिक्षा के लिए कक्षाध्अनुभागवार बने व्हाट्सअप ग्रुप में सबसे पहले ई.शिक्षा की विधिए प्रक्रियाए क्रियाप्रतिक्रिया का उद्देश्य बता दिया जाय साथ ही ग्रुप में विद्यालय परिवार अपना परिचय भी साझा करें। विद्यालय की ही तरह शैक्षणिक वातावरण व अनुशासन बनाने के लिए आवश्यक है कि समय सारणीध् वादन चक्र;टाइम टेबलद्ध बना लिया जाय ताकि शिक्षण हेतु बच्चे तैयार होकर ससमय कॉपीए किताबए मोबाइल के साथ बैठे। नव नियुक्त शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर अध्यापन की जिम्मेदारी दी जाए।शिक्षक वादन चक्रध्लेसन प्लान के अनुसार नियत समय.सारणी पर ऑनलाइन कक्षा का संचालन करें।शिक्षक द्वारा शिक्षण योजना;टीचिंग प्लानद्ध द्वारा अध्यापन किया जाय जिसमे विषयवस्तु को सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत करने हेतु ऑडियो वीडियो तकनीक का प्रयोग किया जाएए जिसमें बच्चों की प्रतिभागिता हो क्योंकि बच्चों की सहभागिता के बिना सीखने सिखाने का कोई भी ज्ञानध्विधा स्थाई नहीं हो सकती। वादन चक्र एवं लेसन प्लान के अनुसार आनलाइन कक्षा में शिक्षक द्वारा बच्चो को कक्षावार काम दे और बच्चे से ऑनलाइन कक्षा में ही तय समय के अंदर जवाब मांगे ताकि ऑनलाइन शिक्षण में जीवंतता बनी रहे। फिर अगले वादन में ऑनलाइन कक्षा का संचालन सम्बन्धित विषय अध्यापक द्वारा किया जाए। फिर अगला वादनण्ण् फिर अगलाण्ण्जब एक वादन संचालित हो रहा हो तो उस अवधि में विषयान्तर पोस्ट कदापि ना डालें। जब कक्षा समाप्त हो जाए तो संबंधित शिक्षक द्वारा गृह कार्य;होम वर्कद्ध भी दिया जाय और बच्चो से शाम तक व्हाट्स एप ग्रुप में हल मंगाया जाय। प्रारम्भ में बच्चो को सरलए आनन्दायक व गतिविधि आधारित सामग्री दी जाए। बच्चों को क्लास वार सामूहिक प्रश्नध्काम ;क्लास वर्कद्ध भी दिया जाय और उनसे निर्धारित समय में प्रतिक्रियाध्हल प्राप्त किया जाय। बच्चे उत्तर देते समय कापीध्कागजध्मैसेज पर अपना नाम भी लिखे। गुरु जी द्वारा जांच करए आनलाइन क्लास में हीएत्रुटियों को शुद्ध किया जाय और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को शाबासी भी दी जाए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी जनपद के किसी भी 04 से 05 विद्यालय के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ कर गुरु जी द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास का अवलोकन किया जाएगा