सदर सांसद ने किया जिला अस्पताल में स्थित कोविड कंट्रोल रूम एवम एमसीएच विंग का निरीक्षण

0
144

 

Sadar MP inspects Kovid control room and MCH wing located in district hospital

अवधनामा संवाददाता

एमसीएच विंग में स्थापित आक्सीजन प्लान्ट,  मशीन/उपकरणों का किया निरीक्षण
आक्सीजन युक्त 250 बेड वाला कोविड सेंटर बनकर तैयार, की सराहना
एमसीएच विंग में स्थापित पारदर्शी व्यवस्था की उन्होने की सराहना 
जनपद में यह अनूठी पहल 
तामीरदारों एवं कन्ट्रोल सिस्टम द्वारा मरीजों से भी की बातचीत, लिया फीडबैक 
दिया निर्देश- मरीजों का इलाज समुचित रुप से करें चिकित्सक 
बचाव एवम रोकथाम  हेतु संसाधनों की नही होने दी जायेगी कोई कमी
देवरिया(Devariya) भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं देवरिया के सांसद डॉ० रमापति राम त्रिपाठी ने आज  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पाण्डेय, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल के साथ जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर, कंट्रोल रूम एवम एमसीएच विंग का निरीक्षण किया।
        सांसद डा०रमापति राम त्रिपाठी ने एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बनायी गयी अनूठी एवं पारदर्शी व्यवस्था की उन्होने सराहना की। इस दौरान उन्होने एलईडी डिस्प्ले के सामने से रूम में मरीजों, और तीमारदारों से बातचीत कर मरीजों के इलाज आदि का फीडबैक भी लिया। ग्राउण्ड फ्लोर में अवस्थित कन्ट्रोल सिस्टम में पहुॅचकर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी लिया। इलाज संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ भी किये। चिकित्सकों के चैम्बर एवं एमसीएच विंग में दवा स्टोर, दवा की उपलब्धता और अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरणों का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने संसदीय कोटे से आए 30 कंस्ट्रेक्टर का भी निरीक्षण किया। उसकी गुणवत्ता एवम क्षमता पर चर्चा कर उसके उपयोग पर बल दिया।
सांसद त्रिपाठी ने अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यह आक्सीजन प्लांट आज रात से कार्य करना प्रारंभ कर देगा। इस आक्सीजन प्लांट से प्रति घंटा 85 लीटर आक्सीजन उत्पन्न होगा, जिससे यहां की जरूरतें पूर्ण हो सकेगी। आक्सीजन प्लांट के स्थापना हेतु सांसद त्रिपाठी ने साकेत मिश्र और उनकी संस्था को धन्यवाद ज्ञापित कर, आभार प्रकट  किया।
सांसद त्रिपाठी ने कंट्रोल रूम की बहुत प्रशंसा किया। जनपद में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्होंने जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बधाई दिया। सांसद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के लिए यह एक अनूठी पहल और नई चीज है देवरिया के लिए।
 महामारी से पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 250 बेड का कोविड-19 अस्पताल जो बनकर तैयार है, इसके लिए भी उन्होंने अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा किया।
सदर सांसद ने इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी समुचित सभी व्यवस्थाओं उपकरणों की उपलब्धता एवं सुविधा पर जोर देने को अधिकारियों से कहा जिससे प्राथमिक स्तर पर ही समुचित इलाज लोगों को मिल सके।
क्षेत्रवासियों से टीकाकरण के लिए किया आग्रह
सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने सभी क्षेत्रवासियों से टीकाकरण के लिए आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रम में ना आए, वैक्सीनेशन से किसी भी प्रकार का कोई भी खतरा नहीं । सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उपलब्ध है, घरों से निकल कर स्वेच्छा से टीकाकरण समय से कराए। जिससे कोरोना रूपी राक्षस पर विजय प्राप्त किया जा सके। देवरिया को महामारी से मुक्त किया जा सके।
सांसद त्रिपाठी ने कहा की जनपद देवरिया में चिकित्सकीय व्यवस्था, सीमित समय में व्यापक स्तर पर जो सुविधाएं मुहैया हो पाई यह उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सघन निगरानी, तत्परता एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बदौलत हो सका। मुख्यमंत्री योगी जी की सघन निगरानी एवं तत्परता से आज प्रदेश से कोरोना महामारी समापन की ओर है।
सांसद डा त्रिपाठी ने उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों के इलाज आदि समुचित रुप से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मरीजो के इलाज हेतु संसाधनो की कोई कमी नही होने दी जायेगी। उन्होने साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि कार्यो को भी नियमित रुप से कराये जाने का निर्देश दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here