अवधनामा संवाददाता
ललितपुर।(Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार के द्वारा सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र, तालबेहट स्थित कोविड-19 अन्तर्गत एल-2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें चिकित्सालय में स्टॉफ की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी गयी थी। निरीक्षण के समय डा.बृजेश गुप्ता, डा.एम.पी.सिंह, डा.उत्कर्ष तिवारी, आरती स्टाफ नर्स, सौरभ व देशपत, वार्ड व्वाय, पिन्टू, सुन्दर एवं राम स्वरूप सफाई कर्मचारी उपस्थित पाये गये। मौके पर मरीजों को दिये जाने हेतु पोहा नाश्ते के समय तैयार किया गया था, जिसकी गुणवत्ता की जांच हेतु जिलाधिकारी ने उक्त नाश्ते को चख कर देखा। नाश्ते में पोहा की गुणवत्ता संतोषप्रद पायी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वा.केन्द्र तालबेहट को निर्देशित किया गया कि नाश्ते/भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ मरीजों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने कराएं। निरीक्षण में हॉस्पिटल की क्षमता 60 बैड के सापेक्ष कुल-05 मरीज मौके पर भर्ती पाये गये। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होना बताया गया। इस पर निर्देशित किया गया कि निर्वाध आपूर्ति हेतु सत्त निगरानी रखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाये रखना सुनिश्चित करें। मौके पर ऑक्सीजन सिलेण्डर पर 01 मरीज, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर 04 मरीज सामान्य स्थिति में पाये गये। भर्ती मरीजों के सम्बन्ध में पॅूछतॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर्स नियमित रूप से उनका उपचार कर रहे हैं एवं दवा आदि भी समय से उनकों नियमित रूप से दी जा रही है। मौके पर बताया गया कि भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार रेमेडेसिविर इंजेक्शन लगाये गये हैं तथा रेमेडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य दवाएं पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हैं। इसके उपरांत हॉस्पिटल में मौके पर खान-पान एवं पेयजल/जलापूर्ति आदि व्यवस्था का जायजा लिया गया। मरीजों एवं चिकित्सकों से खानपान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। किसी भी मरीज द्वारा भोजन के सम्बन्ध में शिकायत नहीं की गयी। मौके पर उपस्थित सम्बन्धित नोडल अधिकारी/ चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि खाने की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित करायी जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रमण के समय यह शिकायते प्राप्त होती है कि निगरानी समिति के सदस्यों यथा- ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एम0एम0, लेखपाल व अन्य कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर,दस्ताने आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराये जाते है। इस पर निर्देशित किया गया कि उक्त कर्मियों को आवश्यकतानुसार उक्त सामग्री हस्तगत करायें। चिकित्सालय के कर्मियों को भी उपरोक्त सामान आवश्यकतानुसार हस्तगत करायी जाय ताकि उन्हें संक्रामक रोग से प्रभावित न हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ अधिकाधिक गॉवों का भ्रमण करके ग्रामीणों को प्रेरित किया जाय तथा वैक्सीनेशन की उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी जाय। लोगों को यह भी समझाया जाय कि जीवन रक्षक के तौर पर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से यह डोज है, सरकार फ्री में यह डोज लगवा रही है। जनता को सही तरीके से समझाने से परिस्थितियां अनुकूल होगी।
चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों की समय से उपस्थित सुनिश्चित करायें तथा कोविड-19 की गाइड लाईन के अनुसार त्वरित गति से शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकरी तालबेहट को निदेशित किया गया कि वह स्वयं समय-समय पर सेन्टर का निरीक्षण कर एवं चिकित्सा अधीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुये हर सम्भव आवश्यक प्रयास कर वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण करायें। मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, ललितपुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक निगरानी समिति के पदाधिकारी को 20 किट प्रतिदिन दी जा रही है। इस पर निर्देशित किया गया कि निगरानी समिति के सदस्यों को प्रतिदिन कम से कम 100 किट्स उपलब्ध करायी जाय और उन्हें निर्देशित किया जाय कि प्रत्येक लक्षणयुक्त व्यक्ति को एक एक किट हस्तगत करा दें। शासन की मंशा है कि प्रत्येक परिवार को कम से कम एक किट प्राप्त हो जाय ताकि आकस्मिकता की स्थिति में वह लोग उसका त्वरित उपयोग कर सके। नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक, एल-2 सामुदायिक स्वा0 केन्द्र, तालबेहट को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ की ससमय, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करायें। साथ ही चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ का अधिकाधिक सहायोग लें, ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अपेक्षित लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सभी अधिकारियों को विशेष रूप से यह निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन अधिक से अधिक गॉवों को भ्रमण कर निगरानी समिति के सदस्यो को सक्रिय करके मेडिकल किट्स वितरण कराये तथा वैक्सीनेशन कराने में विशेष रूचि लेते हुए कार्य किया जाय ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।