अवधनामा संवाददाता
रविवार को मंडी और जरूरी सामान की दुकानें भी रही बंद
देवबंद : (Deoband) कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने को घोषित लॉकडाउन में रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते मंडी और बाजार में जरूरी सामान दुकानें भी बंद रहीं। लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीएम ने स्वयं सड़कों पर घूम लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की जमकर क्लास ली।
कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने को प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। हालांकि अब इसकी मियाद बढ़ाकर 31 मई की सुबह तक कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जरूरी सेवाओं के सामान की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे रखी है। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते किराना की दुकानें बंद रही और बाजार सूना नजर आया। उधर, लॉकडाउन का पालन कराने को एसडीएम राकेश कुमार दिनभर सड़कों पर घूमते रहे। मुख्य बाजारों में चोरी छिपे दुकानें चला रहे दुकानदारों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। साथ ही सड़कों से गुजर रहे लोगों से लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने का सबब पूछा। कई ऐसे बाइक चालक युवक जो बेवजह सैर सपाटा कर रहे थे, उनकी एसडीएम ने जमकर क्लास ली और लताड़ लगाते हुए घरों को वापस भेजा।