देवबंद में सड़कों पर लापरवाह लोगों की एसडीएम ने ली क्लास

0
155

SDM took class of careless people on roads in Deoband

अवधनामा संवाददाता

रविवार को मंडी और जरूरी सामान की दुकानें भी रही बंद

देवबंद : (Deoband) कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने को घोषित लॉकडाउन में रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते मंडी और बाजार में जरूरी सामान दुकानें भी बंद रहीं। लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीएम ने स्वयं सड़कों पर घूम लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की जमकर क्लास ली।
कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने को प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। हालांकि अब इसकी मियाद बढ़ाकर 31 मई की सुबह तक कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जरूरी सेवाओं के सामान की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे रखी है। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते किराना की दुकानें बंद रही और बाजार सूना नजर आया। उधर, लॉकडाउन का पालन कराने को एसडीएम राकेश कुमार दिनभर सड़कों पर घूमते रहे। मुख्य बाजारों में चोरी छिपे दुकानें चला रहे दुकानदारों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। साथ ही सड़कों से गुजर रहे लोगों से लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने का सबब पूछा। कई ऐसे बाइक चालक युवक जो बेवजह सैर सपाटा कर रहे थे, उनकी एसडीएम ने जमकर क्लास ली और लताड़ लगाते हुए घरों को वापस भेजा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here