शिक्षा के क्षेत्र में ये होंगे बदलाव,इन लोगों को मिलेगी सुविधा

0
172

JOIN US-9918956492————————————————
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए है। जेटली ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता अभी भी बड़ी चुनौती है। जेटली ने बताया कि सरकार प्री नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक को समग्र रूप से देखना चाहते हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो सके। जेटली ने बताया कि ऐसे ब्लॉक जहां आदिवासियों की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा होगी वहां आदिवासियों के लिए आवासीय एकलव्य स्कूलों की स्थापना की जाएगी। ये स्कूल नवोदय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय होंगे।


इसके अलावा सरकार जिला स्तर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अपग्रेड कर 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाएगी। सरकार प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम शुरू करेगी जिसमें 1000 बीटेक छात्र चुने जाएंगे और उन्हें आईआईटी से पीएचडी करने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा प्लानिंग और आर्किटेक्चर के शुरू किए जाएंगे, साथ ही 18 नई आईआईटी और एनआईआईटी की स्थापना की जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में अन्य बडे ऐलान
-13 लाख से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग दिए जाने का लक्ष्य है।
-इस लक्ष्य की राह में तकनीकी डिजिटल पोर्टल दीक्षरा से मदद मिलेगी।
-नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खुलेंगे।
-इंस्टिट्यूट्स ऑफ एमिनेंस स्थापित करने की योजना।
-वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव।
-आईआईटी और एनआईटी में 16 नए प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर स्कूल ऑटोनोमस मोड में स्थापित होंगे।
-नैशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम के तहत कई काम किए जा रहे हैं।
-डिजिटल इंटेसिटीसिटी को बढ़ावा दिया जाएगा। एकीकृत बीएड कार्यक्रम भी होगा शुरू।

https://www.youtube.com/watch?v=2M-4A6bm_nM


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here