अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) शासनादेश के अनुपालन में दो दिवसीय लाकडाउन के अन्तर्गत जोन प्रथम के समस्त वार्णिज्य क्षेत्र घण्टाघर, जूता-चप्पल लाईन, नझाई बाजार, सुपर मार्केट, तुवन चौराहा, वर्णी चौराहा, स्टेशन आदि क्षेत्रों में दो स्प्रे टैंकर मशीन, एक जैटिंग मशीन तथा चार पेट्रोल चलित मशीनों का प्रयोग करते हुए सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव कर सैनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। विशेष सफाई अभियान के दौरान जोन प्रथम के समस्त 13 वार्डों में सुबह 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक नियमित सफाई कराते हुए निकले कूड़े का उठान कराया गया तथा निकले कूड़े का निस्तारण कराते हुए किटनाशको का छिड़ाकाव कराया गया। जोन प्रथम के समस्त वार्ड पार्षदों के सहयोग से निगरानी समिति को सक्रीय करते हुए डोर टू डोर सर्वे का कार्य प्रगति पर है। जिसमें घर-घर जाकर वार्ड वासियों के कोरोना के लक्ष्णों की जांच करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं ईओ के निर्देशों के क्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान जोन प्रथम के समस्त वार्ड पार्षदों सहित स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खांन जोन पर्यवेक्षक अजय कुमार, अमित कुमार, आदर्श करौसिया, अभिषेक कुमार, जोन प्रथम समस्त स्वास्थ्य नायक सहित सैनेटाईजेशन टीम उपस्थित रही।