आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंध ने वेबेक्स के माध्यम से दिलाई शपथ

0
86

On the occasion of Anti-Terrorism Day, the Board of Railway Management administered the oath through Webex

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj) भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है, आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि आतंकवाद और हिंसा कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21 मई 2021 को प्रयागराज मण्डल में भी कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड संबंधी सभी नियमों का अनुपालन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा द्वारा वेबेक्स (Webex) के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलाई गई: –
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।“

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here