अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन के सिलेंडर निशुल्क लगातार दिए जा रहे हैं साथ में केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल कर उनको ऑक्सीजन दी जा रही है।विगत 2 दिनों में 2 कंसंट्रेटर 6 सिलेंडर मरीजों के ऑक्सीजन के लिए निशुल्क प्रदान किए गए जिसमें पारोंदा निवासी यादवेंद्र सिंह यादव को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर उनके पुत्र राजवीर यादव ने अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक से कंसंट्रेटर प्राप्त किया। साथ में चांदमारी निवासी माधव सिंह के पिताजी प्रदीप सिंह को आवश्यकता पड़ने पर अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक द्वारा निशुल्क कंसंट्रेटर प्रदान किया गया ।साथ में कुछ घंटों के बाद उनसे बात करने पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई ।इसी प्रकार महरौनी निवासी पूर्व वीडियो श्री वीरेंद्र सिंह चौहान को आवश्यकता पर पड़ने पर टीकमगढ़ की डॉक्टरों ने लगातार हाई फ्लो में ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई जिस पर उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर जो कि वह अपने घर में पूर्ववत लगा रहे थे ललितपुर आकर जम्बो सिलेंडर निशुल्क प्राप्त किया जो वह लगातार टीकमगढ़ से ₹2000 का भरवा रहे थे जिन्हें संस्था ने सिलेंडर बदलकर उन्हें भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क प्रदान किया और अभी तक वह 4 सिलेंडर ले जा चुके हैं इसी प्रकार आजादपुरा निवासी बाल गोविंद श्रीवास्तव को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ने पर वह सिलेंडर लेकर गए साथ में जखौरा के पिपरा निवासी बीआर विश्वकर्मा को भी ऑक्सीजन सिलेंडर संस्था द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार लोगों की मदद के लिए अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एवं केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है । साथ में 55 वर्षीय द्वारा निवासी मुन्नालाल ऑक्सीजन कम आने पर केयर सेंटर में ऑक्सीजन लगाई गईं। तथा धोर्रा निवासी श्री 62 वर्षीय नंदू पाल को भी ऑक्सीजन देकर उन्हें केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ दिया गया। कोरोना पीड़ित रह चुके मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन लिए 82995 09176 व 9450371475 और 8770858622 व 94155 08641 से संपर्क कर सकते हैं।
जो कोरोना मरीज घर पर आइसोलेट है होम आइसोलेशन वाले उन मरीजों को अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा लगातार निशुल्क खाना प्रदान किया जा रहा है अतः किसी अन्य होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति जिनके घर में सभी लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हो या ऐसी किसी भी परेशानी जिसमें उनके घर खाना नहीं बन पा रहा हो वह निशुल्क खाने के लिए 9005505300 पर संपर्क कर सकते हैं ।