मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी को तबीयत बिगड़ने के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया

0
83

 

Maulana Kari Syed Usman Mansoorpuri was admitted to Medanta Hospital in Gurgaon due to deteriorating health

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद:(Firoz Khan Deoband:)  मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के कारगुज़ार मोहतमिम और जमीअत उलमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी को तबीयत बिगड़ने के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। मौलाना मंसूरपुरी की हाल ही में 6 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से वह देवबंद में स्थित अपने आवास पर आइसोलेट थे और अभी तक वही उनका उपचार चल रहा था।बुधवार को मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के पुत्र और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वालिद साहब की तबीयत पिछले 15 दिनों से नासाज़ चल रही है और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, इलाज के दौरान तबीयत में काफी बेहतरी आई थी लेकिन कल से फिर बुखार और बढ़ती कमजोरी को देखते हुए डॉक्टरों के मशवरा के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने कारी उस्मान मंसूरपुरी के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया साथ ही उन्होंनेे और अधिक दुआएं करने की अपील की और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही कारी उस्मान मंसूरपुरी बेहतर सेहत के साथ घर वापस आएंगेे।बता दें कि हाल ही में 6 मई को नज़ला, जुकाम, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी और आक्सीजन लेवल कम होने के कारण कारी उस्मान मंसूरपुरी को ऑक्सीजन भी दी गई थी और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से लगातार घर में ही उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।मौलाना के पुत्रों  मुफ्ती सलमान मंसूरपुरी और कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने सभी लोगों से मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी के लिए दुआ ए सेहत की अपील की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here